Breaking News in Primes

कौशाम्बी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर जोरदार हमला, SIR को बताया पारदर्शिता की गारंटी

0 37

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जनपद पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “विपक्ष पूरी तरह बौखलाया हुआ है। अब न तो बूथ लूट पाएंगे, न देश–प्रदेश को लूटने का मार्ग खुलने देंगे और न ही फर्जी मतदाता सूची में कोई घुसपैठिया बच पाएगा।”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि SIR प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी है और विपक्ष केवल दुष्प्रचार फैला रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा PDA वर्ग के नाम काटे जाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने पलटवार किया—“अखिलेश यादव लगातार भ्रम फैलाने में लगे हैं। SIR पर तो सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी है।”

बिहार चुनाव को लेकर भी डिप्टी सीएम बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि “2024 में विपक्ष ने जनता को गुमराह कर कुछ सीटें जरूर ले ली थीं, लेकिन उसके बाद बीजेपी लगातार जीत का चौका लगा चुकी है। जनता विकास के साथ है और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को नकार रही है।”

कुल मिलाकर डिप्टी सीएम के दौरे ने कौशाम्बी की राजनीति में नया जोश भर दिया है, जबकि विपक्ष पर उनके हमलावर बयान दिनभर सुर्खियों में रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!