Breaking News in Primes

विचार विमर्श समिति की महिलाएं घर-घर जाकर हिन्दुत्व, लव जिहाद के प्रति करेगी जागरूक

0 84

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: भरवारी आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर स्थित आरएसएस कार्यालय में बुधवार को विचार विमर्श समिति ने नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जागरूकता शिविर में सैकड़ों महिलाओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों और विचारधारा से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के तहत समिति की कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर लोगों को लव जिहाद, धर्मांतरण के प्रति जागरूक करेंगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के भीतर हिन्दुत्व की भावना को जगाना और संघ की विचारधारा का प्रचार करना है।प्रदेश अध्यक्ष माया देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को अपने नगर और जिले में हिंदुत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और आरएसएस की विचारधाराओं से लोगों को अवगत कराने के तरीके बताए गए।प्रीति नीरज कौशल जिलाध्यक्ष, रीना केसरवानी उपाध्यक्ष, सुनैना केसरवानी, विनीता अग्रहरि, मधु, मनोरमा, प्रीति अन्य कई महिलाएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!