नयागांव में 40 साल पुराना पुल ढहा, दो बाइक समेत कई लोग गिरे नीचे
मरम्मत के दौरान पुल ढहने से बड़ा हादसा, पाँच घायल भोपाल रेफ़र
नयागांव में 40 साल पुराना पुल ढहा, दो बाइक समेत कई लोग गिरे नीचे
मरम्मत के दौरान पुल ढहने से बड़ा हादसा, पाँच घायल भोपाल रेफ़र
बरेली::मध्यप्रदेश के बरेली–पिपरिया मार्ग पर स्थित नयागांव में मंगलवार को 40 वर्ष पुराना पुल अचानक धराशायी हो गया। हादसे के समय पुल के नीचे मरम्मत का कार्य चल रहा था, तभी दो मोटरसाइकिलें पुल से गुजर रही थीं। अचानक संरचना टूटने से बाइक सवार नीचे जा गिरे और करीब पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत बरेली सिविल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया। पुल ढहने की सूचना मिलते ही बरेली थाना प्रभारी, एसडीओपी, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे और हालात का जायज़ा लिया।
हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात देर तक प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर नाराज़गी देखने को मिली और पुल की जर्जर स्थिति पर सवाल भी उठे।
अधिकारियों ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।