अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, लूटपाट:पुलिस कार्रवाई न होने पर वकीलों ने किया हंगामा, एसपी को सौंपा ज्ञापन
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद में एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। रविवार देर रात सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू में अधिवक्ता अनंत कुमार पांडे पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई और लूटपाट भी हुई। हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिवक्ता अनंत कुमार पांडे रविवार रात करीब 8 बजे एक निमंत्रण से लौट रहे थे, तभी सिराथू नगर पंचायत के टाकीज रोड पर भानु प्रताप (पुत्र प्रेमलाल, निवासी सिराथू थाना-सैनी) और 6-7 अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास लोहे की रॉड, लाठी, डंडे, बेल्ट और अन्य हथियार थे। उन्होंने जान से मारने की नीयत से मारपीट की और फायरिंग भी की।
हमलावरों ने अधिवक्ता पांडे की जेब से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 1600 रुपये नकद छीन लिए। पीड़ित अधिवक्ता ने उसी रात सैनी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

हालांकि, थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से नाराज मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के अधिवक्ताओं ने सोमवार को लाइब्रेरी हॉल में बैठक की। संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडे एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में घटना की निंदा की गई।
इसके बाद, मॉडल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसपी कौशांबी से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। मॉडल बार एसोसिएशन के महामंत्री तुषार तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सैनी कोतवाली को मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।