News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद, क्षेत्र में दहशत
कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के अन्दावां गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और बंद कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे कीमती सामान को चोरी करके फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सुबह पुलिस को सूचना दी।
कोखराज थाना क्षेत्र के अन्दावां निवासी देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र लल्लू परिवार सहित शनिवार की रात खाना पीना खाकर सो गए। सुबह उठे तो घर के दूसरे कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कमरे का दरवाजा खुला था और उसके अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कमरे रखे दो छोटे बक्से गायब थे। खोजबीन के बाद दोनों बक्से केसौवापुर से बासवानपुर जाने वाली रोड पर पड़े मिले जिसमें रखा पैंतीस हजार नगद व एक सोने की अंगूठी गायब थी। पीड़ित ने चोरी की शिकायत शहजादपुर चौकी पुलिस से की जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। चोरों ने घर दीवाल फांद कर बंद कमरे का ताला तोड़कर यह अंजाम दिया ।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त न होने से चोर बेखौफ हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते चोरों के हौसले और भी बढ़ गए हैं।
चोरी की इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने कोखराज थाना पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।