Breaking News in Primes

एसआईआर की बढ़ाई जाए तारीख – राजेश साहनी

0 12

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: एसआईआर में आ रही दिक्कत और बीएलओ के प्रशिक्षित ना होने के चलते समय से एसआईआर का फॉर्म नही भरा जा रहा है समय से एसआईआर का फॉर्म ना भरे जाने से समय सीमा बढ़ाने को लेकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस गौरव पांडेय के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव आयोग को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा| विधानसभा चायल के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय चुनाव आयोग को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि एसआई आर कार्य पूर्ण करने की तारीख को बढ़ाया जाए और अपने बीएलओ को सही तरह से प्रशिक्षित किया जाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार द्वारा बीएलओ पर अनावश्यक रूप से बनाए जा रहे दबाव पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकि निष्पक्ष मतदाता पहचानपत्र बनाया जा सके और भविष्य में चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष कराई जा सके| इस मौके पर राम बहादुर त्रिपाठी मो अकरम,अलकमा उस्मानी नूरूत जमा समर शुभम यादव मो आमिर अफ़कार अहमद, मिज़ान, मो शारिक फूज्जू मो मसरूर, पंडा आदि उपस्थित रहे|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!