बैलाडीला कबड्डी कप पर जावंगा का कब्जा, उपविजेता बनी कड़मपाल”
“कालिंगा सोशल वेलफेयर द्वारा सफल आयोजन”
किरंदुल: समाजसेवी संस्था कलिंगा सोशल वेलफेयर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संभाग स्तरीय “बैलाडीला कबड्डी कप” का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संभाग की 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमे फाईनल मुकाबला जावंगा व कड़मपाल के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में जावंगा की टीम ने 15 – 29 से जीत दर्ज करते हुए बैलाडीला कबड्डी कप की ट्रॉफी अपने नाम किया। वही कड़मपाल की टीम उपविजेता रही। आज के इस फाईनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में नंदलाल मुरामी (जिला पंचायत अध्यक्ष, दंतेवाड़ा), विशिष्ट अतिथि में सुकालू मुड़ामी (जनपद पंचायत अध्यक्ष, कुआकोंडा), रूबी शैलेंद्र सिंह (किरंदुल पालिकाध्यक्ष) अन्य सम्मानित अतिथियों में सत्यजीत चौहान (जिला महामंत्री भाजपा), डॉ तेज प्रकाश (सीएसआर प्रमुख एएमएनएस), फादर दिलीप मैथ्यू (प्राचार्य प्रकाश विद्यालय), शैलेंद्र सिंह (पूर्व पालिकाध्यक्ष), मीना मंडावी (सरपंच कोडनार पंचायत), राज प्रसाद (सचिव किरंदुल चैंबर ऑफ कॉमर्स), आज़ाद सक्सेना (जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ), महिला संगठन के सचिव भावना सर्वदे, अध्यक्ष अनिल राजी मोल, संदीप साव (बैलाडीला व्यापारी संघ) मुख्य रूप से उपस्थित थे। चार दिन चले इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करने में मैच रेफ़री जगेश्वर जुर्री, शंकर चौधरी, निर्मल बघेल, देवेश साहू, शिव कुमार, उमेश कुंजाम, भोला, मंगल, पतिराम, नागनाथ, दुर्गा प्रसाद, का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूरे मैच में अपने कॉमेंट्री से सरोज मांझी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वही मंच संचालन दिनेश साहू द्वारा किया गया। नगर में हुए इस सफल आयोजन में कालिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि दुर्गा, सचिव किशोर जाल, तनु क्षत्रिय, ज्ञानेंद्र साहू, लव हरपाल, आशीष आदि अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण भागीदारी रही।