Breaking News in Primes

सर्व ब्राह्मण समाज ने IAS संतोष वर्मा के विरुद्ध मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ब्राह्मण समाज की महिलाएं भी हुई शामिल

0 249

सर्व ब्राह्मण समाज ने IAS संतोष वर्मा के विरुद्ध मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

ब्राह्मण समाज की महिलाएं भी हुई शामिल

 

घोड़ाडोंगरी। सर्व ब्राह्मण समाज घोड़ाडोंगरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार कार्यालय के माध्यम से सौंपा। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं सुनील शर्मा ने बताया कि IAS संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के विरुद्ध जानबूझकर अपमानजनक टिप्पणी की गई, जिससे पूरे समाज में गहरी आक्रोश की लहर है।

 

ज्ञापन में कहा गया है कि ब्राह्मण समाज सदियों से राष्ट्र, संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक सद्भाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है, परंतु संबंधित IAS अधिकारी द्वारा कथित रूप से की गई अभद्र टिप्पणी ने समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। समाज ने इसे सोच–समझकर किया गया गंभीर अपराध बताया है।

 

सर्व ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर IAS संतोष वर्मा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी वर्ग विशेष के प्रति इस तरह की मानसिकता दोहराई न जा सके।

ज्ञापन देते समय सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक पं.संतोष पारासर पंडित कृष्ण केशव शुक्ला सचिव पं.समीर पाठक पं ललित दुबे पं केशव जामठे पं शिवनारायण तिवारी पं प्रदीप शर्मा पं आभास मिश्रा पं अशोक कपले पं प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी पं मोनू महाराज सहित समाज की महिलाएं भी उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!