Breaking News in Primes

ब्राह्मण समाज ने की आईएएस अफसर को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

0 53

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: भरवारी ब्राह्मण समाज के जिला इकाई ने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। यह पत्र ब्राह्मण समाज की महिलाओं और बेटियों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर है। विप्र ने अधिकारी की तत्काल बर्खास्तगी और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि आईएएस संतोष वर्मा को एक सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति अशोभनीय और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है। इस घटना से देशभर में व्यापक रोष उत्पन्न हो गया है।अपने पत्र में इस टिप्पणी को केवल ब्राह्मण समाज का ही नहीं, बल्कि समस्त भारतीय नारी जाति का अपमान बताया है। संस्था का आरोप है कि यह बयान समाज में वैमनस्य, जातीय तनाव और राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने के सुनियोजित इरादे से दिया गया प्रतीत होता है।ब्राहमण समाज किसी भी जाति विशेष को लेकर कभी भी अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी नही करता है क्योंकि सभी समाज को समाज में सम्मान पूर्वक जिंदगी जीने का अधिकार है ऐसे जाति विरोधी अधिकारी जो खुलें मंच पर अपने बेटे के साथ ब्राहमण समाज की बेटी को दान करने की बात कह रहा है ऐसे बयान से जनपद कौशाम्बी ही नही पूरे भारत का ब्राहमण आहत है। विरोध प्रदर्शन,ज्ञापन देने में राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट,सोमप्रकाश मिश्रा, रमाकांत त्रिपाठी,अरुण पांडे,शिवम पांडे, हीरामणि त्रिपाठी सहित ब्राह्मण समाज सेना कौशांबी के कई लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!