News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सिराथू तहसील के ग्राम सभा माढो के सामने दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अथ सराय रेलवे स्टेशन के पूर्व अंडर पास है इस अंडर पास से ग्राम सभा हिशाम पुर माढो ,भडहरी राजा तारा,इटैलिपुर सहित 2 दर्जन गांव के ग्रामीण, एवं संत नागा निरंकारी पथिक इंटर कालेज के विद्यार्थियों के आवागमन का एकमात्र रास्ता है जिसे रेलवे विभाग बाउंड्री खड़ी कर बंद करवा रहा है ।बाउंड्री करवाने की सूचना से संतनागा निरंकारी पथिक इंटर कॉलेज के जिम्मेदारों और हिशामपुर माढो गांव के ग्रामीण प्रधान के साथ बंद किए जा रहे अंडर पास का विरोध कर रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने अथसराय रेलवे स्टेशन के पूर्व स्थित अंडर पास को बंद करने की स्थिति में बताया माढो गांव में प्राइमरी विद्यालय है जिसमें बनियन के पुरवा सहित कई मजरों के छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं वहीं रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ संत निरंकारी पथिक इंटर कॉलेज है जहां दूर दराज के विद्यार्थी अध्यन को आते हैं यदि यह अंडर पास बंद हो गया तो विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे बड़े बच्चों के जीवन से खिलवाड़ होगा इन विद्यार्थियों को 10 किमी का चक्कर लगाकर विद्यालय पहुंचना होगा ,ग्रामीणों ने कहा बीमार होने की अवस्था में नजदीकी अझुवा कस्बे में पहुंचने में भी 10 से 12 किमी चक्कर लगाकर उपचार करवाने जाना पड़ेगा ,इस दरम्यान बीमार व्यक्ति की असमय मौत भी हो सकती है।