Breaking News in Primes

वरिष्ठ उप महालेखाकार की अध्यक्षता में सामान्य भविष्य निधि कार्यशाला/अदालत का किया गया आयोजन

0 8

News By-नितिन केसरवानी

सामान्य भविष्य निधि कार्यशाला/अदालत में समस्त जीपीएफ प्रकरणो को समय से प्रेषित करने तथा ऑनलाइन प्रेषित प्राधिकार पत्रो पर भुगतान समयावधि के अंतर्गत करने हेतु अवगत कराया गया

प्रयागराज: ऑडिट दिवस 2025 के अंतर्गत महालेखाकार (ले. एवं हक.) प्रयागराज के द्वार सामान्य भविष्य निधि खाता धारकों को सुगम पूर्वक भुगतान किए जाने के उद्देश्य से आज वरिष्ठ उप महालेखाकार अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के संगम सभागार प्रयागराज में मंगलवार को सामान्य भविष्य निधि कार्यशाला/अदालत का आयोजन किया गया।

बैठक में उपमहालेखाकर श्री विजय सिंह पंवार, मुख्य कोषाधिकारी प्रत्युष कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह सहित महालेखाकार प्रयागराज के सहायक लेखाधिकारी श्री अवनीश कुमार, श्रीश शुक्ला, जितेंद्र कुमार सिंह जनपद के विभागों के आहरण वितरण अधिकारी, लेखाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ उप महालेखाकार अभिषेक कुमार ने कोषाधिकारियों एवं आहरण वितरण अधिकारियों को समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए समस्त जीपीएफ प्रकरणो को समय से प्रेषित करने हेतु तथा ऑनलाइन प्रेषित प्राधिकार पत्रों पर भुगतान समयावधि के अंतर्गत करने हेतु अवगत कराया। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित सभी भुगतान ऑनलाइन हो गई है जिसे आहरण वितरण अधिकारी समय समय पर जांच कर सकते है तथा इसका लाभ सभी अभिदाताओ को सहज रूप से प्राप्त करा सकते है।

जीपीएफ कार्यशाला/अदालत के दौरान कर्मचारियों के जीपीएफ मिसिंग, जीपीएफ भुगतान एवं लम्बित मामलों, एनपीएस से जीपीएफ में स्थानांतरण कार्यों से सम्बन्धित लम्बित प्रकरण, जीपीएफ सम्बन्धी खाता एवं अन्य संबंधित मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके साथ-साथ जीपीएफ कार्यशाला/अदालत के दौरान आने वाली अन्य समस्याओं पर भी जानकारी दी गई।
उपमहलेखाकर श्री विजय सिंह पंवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समाप्त की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!