Breaking News in Primes

कौशांबी पुलिस की सक्रियता से 12 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी का मामला बना बड़ा खुलासा

0 28

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*एसपी, एएसपी और सीओ की सूझबूझ से खुली ‘कलयुगी मां’ की साजिश*

कौशाम्बी: सराय अकिल थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला उस समय सनसनी में बदल गया जब कौशांबी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता ने एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश किया जिसने सभी को झकझोर दिया। मोबाइल सर्विलांस, तकनीकी टीम की तेजी, और पुलिस अधिकारियों की गहन पड़ताल ने साबित कर दिया कि बच्ची गायब नहीं हुई थी—उसे उसकी ही मां ने यमुना नदी में धक्का देकर डुबो दिया था।

एसपी राजेश कुमार, एएसपी राजेश सिंह और सीओ अभिषेक सिंह ने खोली पोल
घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने तुरंत विशेष टीम गठित की। अधीक्षक के निर्देशन में एडिशनल एसपी राजेश सिंह और क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने मौके की परिस्थितियों, तकनीकी साक्ष्यों और बयानबाजी की बारीकी से जांच कर इस पूरे राज़ से पर्दा उठाया।

_प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल वीर प्रताप सिंह चौहान व उनकी टीम भी लगातार तलाश अभियान में जुटी रही।_

*_झाड़–फूंक का बहाना—पर जांच में सामने आया झूठ_*

वादिनी ने 21 नवंबर को थाने में तहरीर दी कि वह अपने छह माह के बेटे को झाड़–फूंक कराने ग्राम कंजापुर गई थी, और लौटने पर उसकी 12 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी घर से गायब मिली। पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी दर्ज कर कोशिशें शुरू कीं। वही लेकिन जब टीम कंजापुर पहुंची, तो गांव वालों ने साफ बताया कि घटना वाले दिन महिला गांव में आई ही नहीं। इस बयान ने केस को नई दिशा दे दी।

*_कड़ाई से पूछताछ में खुली सचाई—मां ने ही बेटी को मौत के घाट उतारा_*

संदेह गहराने पर पुलिस ने वादिनी से कड़ाई से पूछताछ की। टूटने पर उसने अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर बेटी आए दिन विवाद करती थी जिससे वह परेशान थी। इसी के चलते वह 21 नवंबर की सुबह बच्चों को लेकर ई-रिक्शे से महिला घाट पुल पहुंची और सुनसान देखकर बेटी को रेलिंग पर बैठाकर नदी में धक्का दे दिया। इसके बाद वह मासूम की तलाश का नाटक करते हुए थाने पहुंच गई और झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने लगी।

*_तकनीकी साक्ष्यों ने किया सच साबित_*

मोबाइल लोकेशन, सीडीआर विश्लेषण और गवाहों के बयान से पुष्ट हो गया कि महिला घटना के समय यमुना नदी के आस-पास ही थी। वही पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर मुकदमे में प्रासंगिक धाराएँ बढ़ाई गईं और रविवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

*_यमुना किनारे लगातार तलाशी जारी_*

मृतका की खोज के लिए यमुना नदी में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मछुआरों की मदद ली जा रही है और सीमावर्ती थानों को अलर्ट पर रखा गया है।

*_पुलिस की तत्परता बनी मिसाल_*

कौशांबी पुलिस की तकनीकी दक्षता, समय रहते तथ्य जुटाने की क्षमता और अधिकारियों की गहन जांच ने एक झूठी कहानी के पीछे छिपे दिल दहला देने वाले सच को उजागर किया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तेज और सटीक कार्रवाई की सराहना की है।

प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी चायल श्री अभिषेक सिंह की वीडियो वाइट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!