Breaking News in Primes

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर संचालित

0 9

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर का टोल फ्री नम्बर 05331-1950

किसी मतदाता को कोई जानकारी प्राप्त करना हो तो नम्बर पर कर सकते है सम्पर्क

कौशाम्बी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त सम्मानित मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र. लखनऊ द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित दिनांक 04.11.2025 से 04.12.2025 तक की अवधि में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्रों के वित्तरण/ एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य के लिए जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर का संचालन किया जा रहा है, जो प्रात: 08:00 बजे से सायंकाल 08:00 बजे तक क्रियाशील रहता है। डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर का टोल फ्री नम्बर 05331-1950 है। यदि किसी मतदाता को कोई जानकारी प्राप्त करना हो तो इस नम्बर पर कर सकते है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गणना प्रपत्रों को भरने/वर्ष 2003 की मतदाता सूची से अपना/सम्बन्धी का नाम आनलाइन निम्न प्रक्रिया के अनुसार खोज सकते है-
वोटर लिस्ट और SIR की महत्वपूर्ण जानकारी

2003 की वोटर लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करें और नाम से 2003 का विवरण खोज सकते हैं- https://voters.eci.gov.in/searchInSIR/S2UA4DPDF-JK4QWODSE

BLO और ERO की जानकारी यहाँ से देखें-

https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation

अपने EPIC नंबर (वोटर ID नंबर) से BLO और ERO का नाम और नंबर पता करें।

ऑनलाइन SIR फॉर्म भरें- https://voters.eci.gov.in/enumeration-form-new पहले Sign-up, फिर Login करें, अपना प्रदेश चुनें, EPIC नंबर डालें, और फार्म भरकर सबमिट करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!