News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सैनी कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-19 पर अझुवा के समीप एक तेजगति वाहन और दोपहिया वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गई है दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान धुमाई निवासी के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई है|

जानकारी के मुताबिक सोनू उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र इंद्रपाल काकरली पर मजरा धुमाई थाना सैनी शनिवार की शाम को बाइक से अझुवा कस्बा के पास पहुंचा था कि तेज गति एक वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर उसकी तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है इस हादसे के कारण हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ जिसे पुलिस ने तुरंत नियंत्रित किया।