Breaking News in Primes

आधार केंद्र पर अवैध वसूली का आरोप:कर्मचारी पर 250-300 रुपये लेने का आरोप

0 32

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी: जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित आधार संशोधन केंद्र पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। शनिवार को नवीपुर कार्यालय में आधार संशोधन कराने आए दर्जनों लोगों ने कर्मचारी द्वारा 250 से 300 रुपये की कथित वसूली के विरोध में हंगामा किया। सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया।लोगों का आरोप है कि केंद्र में मौजूद कर्मचारी प्रत्येक व्यक्ति से आधार संशोधन के लिए 250 से 300 रुपये तक वसूल रहा है। जो लोग यह मनमानी राशि नहीं देते, उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि वे मंझनपुर जाकर मुफ्त में आधार बनवा लें।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वे दो-दो, तीन-तीन दिनों से लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन उनका काम नहीं होता। जब उनकी बारी आती है, तो कर्मचारी पैसे की मांग करता है। ऑपरेटर की इस कथित मनमानी से नाराज होकर दर्जनों लोगों ने शनिवार को केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया।
हंगामे की सूचना पर नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। अधिशासी अधिकारी (ईओ) राम सिंह ने आधार संशोधन केंद्र के कर्मचारी आशीष कुमार को अपने केबिन में बुलाया। उन्होंने आशीष को हिदायत दी कि यदि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अधिशासी अधिकारी ने केंद्र के भीतर बैठे कर्मचारियों को आधार संशोधन के लिए निर्धारित सरकारी दरों की सूची दीवार पर चस्पा करने का भी निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!