News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: पश्चिम शरीरा क्षेत्र के जयंतीपुर चम्पहा बाजार में समाजवादी पार्टी की भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में जनता उमड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक माननीय इंद्रजीत सरोज ने वीरांगना झलकारी बाई कोरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।अपने संबोधन में विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि वर्तमान सरकार को शिक्षा, महंगाई, रोजगार और सरकारी नौकरियों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने जनता की समस्याओं पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आम लोगों और युवाओं की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।इसी क्रम में कार्यक्रम में पहुंचे उनके पुत्र व सांसद माननीय पुष्पेंद्र सरोज ने भी झलकारी बाई कोरी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने युवाओं की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा युवाओं का भविष्य बेहद कठिन हो गया है। नौकरी के लिए युवा दर-दर भटक रहे हैं और काफी परेशान हैं। मैं युवाओं के दर्द को अच्छी तरह समझता हूं। कौशाम्बी के विकास और युवाओं की समस्याओं को मैं लगातार सदन में उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा|

सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को खूब घेरा और कहा कि देश का विकास पीछे होता जा रहा है अगर इसी तरह स्थिति रही तो भाजपा सरकार देश के लिए कुछ नहीं करेगी विधायक इंद्रजीत सरोज ने और पुष्पेंद्र सरोज ने सरकार के ऊपर अपनी भड़ास खूब उतरी
साथ में सपा की माया देवी ने मंच को संचालन करते हुए भाजपा सरकार के ऊपर खूब बरसी अभी माया देवी निषाद की हल्की उम्र में इतना जबरदस्त भाषण रहा की शायद इतनी हल्की उम्र में किसी बालिका ने भाषण नहीं दिया है और माया देवी का कहना है की भाजपा सरकार हमारे हित के लिए काम नहीं कर रही है।
रैली में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इनमें अचल सिंह पटेल, रंगलाल सरोज, मूर्तुज खान, हारून खान, फूलचंद्र सरोज, हंसराज सिंह, बबलू सरोज, प्रधान रविकरन, पूर्व प्रधान सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।