Breaking News in Primes

काली पट्टी बांधकर लेखपालों ने किया थाना दिवस का बहिष्कार

0 10

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

योगी सरकार की नीतियों को खत्म करने पर लगे राजस्व अधिकारी जनता के साथ खिलवाड़ फरियादी परेशान

कौशाम्बी: थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थाने में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर समाधान दिवस में कार्य करने का विरोध किया जिससे फरियादियों में मायूसी दिखी वही लेखपालों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से मांग किया|

लेखपालों ने कहा कि मांग न पूरी होने पर कार्य बहिष्कार का विरोध काली पट्टी बांधकर लगातार चलता रहेगा जिससे फरियादियों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा थाना समाधान दिवस पर थानेदार थानेदार चन्द्र भूषण मौर्य ने फरियादियों की समस्याओं को सुना समाधान दिवस में राजस्व विभाग के किसी भी अधिकारी के न होने से फरियादी अपने आप को ठगा महसूस करते रहे वहां उपस्थित फरियादियों में मायूसी दिखी जमीन संबंधित समस्याओं का समाधान न होने से फरियादी परेशान दिखे इस मौक़े पर किसी भी राजस्व विभाग के अधिकारी के न होने से शिकायत कर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा कर वापस लौट गए फरियादियों ने कहा कि अब तो समाधान दिवस केवल खाना पूर्ति दिवस बन कर रह गया हैं राजस्व से सम्बंधित मामलों को आखिर कौन निस्तारण कराएगा जनता अपनी समस्याओं को लेकर अब किसके पास जाए समाधान दिवस में राजस्व के किसी भी अधिकारी के न होने से वह अपने को ठगा महसूस कर रही है|

मौक़े पर एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने लोगों की फरियाद को सुना व शिकायत दर्ज कर निस्तारण का भरोसा दिलाया जबकि भूमि निस्तारण का मामला बिना राजस्व अधिकारी के नही हो सकता फिर भी जिले के जिम्मेदार आखिर क्यों ध्यान नही दे रहे हैं फरियादियों के साथ दोहरा चरित्र अपनाने से लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं व न्याय पाने के लिए तहसील से लेकर जिले तक दौड़ भाग कर रहा है लेकिन सरकार के सरकारी नुमाइंदे केवल खाना पूर्ति तक सिमट कर रह गए है|

समाधान दिवस के मौके पर 8 मामले आये जिसमें नाप जोख से लेकर जमीन सम्बंधित मामले व रास्ते के विवाद जैसे मामले की शिकायत दर्ज की गई लेकिन कोई भी मामला निस्तारण नही हो सका मौके पर कानून गो सोहन लाल, कानून गो रोहित अग्रहरि ,लेखपाल सरफराज ,दिलीप कुमार,कमल सिंह,शिव शंकर पाल, रवि विश्वकर्मा, नरेंद्र सिंह,पवन राय, जगदीश यादव, पूनम मौर्य, अपर्णा श्रीवास्तव सुनील द्विवेदी,अनुराधा वर्मा आदि लोगो की उपस्थिति में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। लेकिन लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर बहिष्कार 3 और कार्य नहीं किया है बिना कार्य किए वेतन लेने वाले इन लेखपालों पर कब करवाई होगी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!