Breaking News in Primes

नशामुक्त कौशाम्बी की दिशा में बड़ा कदम, दुर्गा भाभी सभागार में आयोजित NCORD की विशेष गोष्ठी में तैयार हुई ज़मीनी स्तर की एंटी-ड्रग एक्शन प्लान

0 17

News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जनपद को नशामुक्त बनाने के संकल्प को और सशक्त करते हुए पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में बुधवार को जनपद स्तरीय नार्को को-
ऑर्डिनेशन सेंटर समिति (NCORD) की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने की। बैठक में न सिर्फ औपचारिक समीक्षा हुई, बल्कि जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को तेज़, तीक्ष्ण और तकनीक आधारित बनाने के ठोस निर्णय लिए गए।
*फोकस COTPA अधिनियम का सख्त अनुपालन + युवाओं को नशे से बचाने की व्यापक रणनीति*
अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद को नशे की काली पकड़ से मुक्त करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून का सख्त पालन और समाज की जागरूकता दोनों मोर्चों पर एक साथ लड़ाई ज़रूरी है। बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा और निर्णय हुआ किCOTPA अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रवर्तन टीमें सक्रिय की जाएंगी। नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना और संचालन को गति दी जाएगी ताकि पीड़ित व्यक्तियों को समय पर उपचार और परामर्श मिल सके। मादक पदार्थों, स्वापक एवं मन:प्रभावी औषधियों की तस्करी पर चौतरफा कार्रवाई के लिए पुलिस, आबकारी, ड्रग विभाग एवं एएचटीयू के बीच संयुक्त अभियान चलाए जाएंगे। हॉटस्पॉट क्षेत्रों की मैपिंग, मुखबिर तंत्र की सुदृढ़ता, और स्कूल–कॉलेज स्तर पर एंटी-ड्रग अवेयरनेस ड्राइव को विस्तार देने के निर्देश।
*संयुक्त कार्रवाई की नई रूपरेखा तैयार*
गोष्ठी में जनपद के सभी महत्वपूर्ण विभागों ने सहभागिता कर मादक पदार्थों के विरुद्ध समन्वित, तेज और परिणामकारी कार्रवाई के लिए एक संयुक्त रणनीति पर सहमति व्यक्त की। बैठक में शामिल रहे सभी क्षेत्राधिकारी,जिला आबकार अधिकारी,जिला ड्रग इंस्पेक्टर, समस्त आबकारी निरीक्षक,एएचटीयू प्रभारी, समिति से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी इसके साथ ही सभी ने अपने-अपने विभागों की भूमिका स्पष्ट की और आने वाले माह में ड्रग-फ्री कौशाम्बी अभियान” को ज़मीन पर और मजबूत करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!