सरकारी डॉक्टर का गुंडागर्दी भरा रवैया:पत्रकार को तू कहकर की धमकी प्रेस क्लब ने उठाया कार्रवाई का रास्ता
डॉक्टर के तू-तड़ाक पर प्रेस क्लब का डंका कलेक्टर से मांगी तत्काल कार्रवाई
सरकारी डॉक्टर का गुंडागर्दी भरा रवैया:पत्रकार को तू कहकर की धमकी प्रेस क्लब ने उठाया कार्रवाई का रास्ता
डॉक्टर के तू-तड़ाक पर प्रेस क्लब का डंका कलेक्टर से मांगी तत्काल कार्रवाई
दमुआ में डॉक्टर-पत्रकार विवाद गहराया: धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ प्रेस क्लब ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार को धमकाने वाली डॉक्टर के खिलाफ जंग का ऐलान,प्रेस क्लब ने मांगा निलंबन
डॉक्टर का रौद्र रूप: पत्रकार को फोन कर ‘तू’ कहकर बात करने और फंसाने की धमकी का आरोप,प्रेस क्लब ने कलेक्टर से मांगी कार्रवाई

दमुआ/छिंदवाड़ा। सरकारी डॉक्टर की तू-तड़ाक और धमकी भरी भाषा ने पत्रकारिता की गरिमा और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला डॉक्टर संजना आचार्य पर एक पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार, धौंस जमाने और झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है।
मामला तब सामने आया जब 14 नवंबर को एक पत्रकार मोहसिन चिश्ती अस्पताल पहुंचे। वहां मरीजों ने डॉक्टर के देर से आने की शिकायत की, जिसकी पत्रकार ने कवरेज की। इस कवरेज से नाराज डॉक्टर संजना आचार्य ने सीधे पत्रकार के फोन उठाया और उन्हें एकदम सख्त और अपमानजनक लहजे में धमकाने का प्रयास किया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि डॉक्टर के इस अभद्र व्यवहार की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जो आरोपों की पुष्टि करती है।
इस घटना को लेकर दमुआ संयुक्त प्रेस क्लब और कन्हान प्रेस क्लब एकजुट हो गए हैं। क्लबों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
प्रेस क्लब की मांगें:
· डॉक्टर संजना आचार्य के खिलाफ तुरंत विभागीय और कानूनी कार्रवाई।
· डॉक्टर का तत्काल निलंबन और स्थानांतरण।
· उनकी निजी प्रैक्टिस (प्राइवेट प्रैक्टिस) पर तत्काल रोक।
प्रेस क्लब ने साफ चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों ने जल्द से जल्द उचित कदम नहीं उठाए, तो वे शांतिपूर्ण लेकिन कड़े विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की उम्मीद जताई है।
ज्ञापन सौंपने के मौके पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडे, उपाध्यक्ष नीरज चौहान, अफाक हुसैन, दमुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष सोनू डहरिया, पत्रकार मोहसिन चिश्ती, चैतन मिश्रा और इसरार अंसारी मौजूद रहे।
देखिए ज्ञापन
