Breaking News in Primes

धूमधाम से मनाईं गई वीरांगना ऊदा देवी की पुण्यतिथि

0 3

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी की वीरता के चलते तमाम अंग्रेज सैनिक युद्ध में मारे गए*

*कौशांबी: जनपद मुख्यालय मंझनपुर में वीरांगना ऊदा देवी की पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है वीरांगना ऊदा देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद मुख्यालय मंझनपुर के डायट मैदान में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद जनसत्ता दल पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शैलेंद्र कुमार ने ऊदा देवी की वीरता पर चर्चा कर लोगों के अंदर जोश भरने का काम किया है उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते वक्त ऊदादेवी के पति वीरगति को प्राप्त हुए थे जिस पर ऊदा देवी ने अपने पति की मौत का बदला अंग्रेजों से लेने का संकल्प लिया और उदा देवी ने सिर में कपड़ा बांधकर अंग्रेज सैनिकों से युद्ध किया वीरांगना ऊदा देवी की वीरता के चलते तमाम अंग्रेज सैनिक इस युद्ध में मारे गए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते वक्त उदा देवी भी शहीद हो गई है 1857 के स्वतंत्र समर का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश था.ऊदा देवी सभी के लिए प्रेरणा रही 16 नवंबर 1857 को पीपल के पेड़ पर चढ़कर 36 अंग्रेजों को ढेर करने का काम किया था. भारत की स्वाधीनता को प्राप्त करने के लिए ऐसे वीरों का योगदान अविस्मरणीय है वह अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह की महिला बटालियन की सदस्य थीं।

अखिल भारतीय युवा संगठन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा उदा देवी सहित वीर सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया और उदा देवी की वीरता की चर्चा की गई वक्ताओं ने कहा कि ऊदादेवी ने सिर में कपड़ा बांधकर अंग्रेज सैनिकों से बदला लेने का संकल्प लिया और अंग्रेजों को मार गिराया उनकी वीरता को नमन किया जाता है इस मौके पर धनंजय पासी शैलेंद्र पासी जितेंद्र पासी वीरेंद्र पासी फौजी रजनीश पासी संजय पासी घनश्याम पासी बच्चा पासी सहित भारी संख्या में महिला पुरुष कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!