News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद के शिक्षित बेरोेजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 सिराथू/मंझनपुर एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0, सिराथू के परिसर में दिनांक-18 नवम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई कंपनियों के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेले में न्यूनतम् हाईस्कूल उत्तीर्ण, आई0टी0आई0,डिप्लोमा सभी प्रकार के (टेक्निकल एवं नाॅन टेक्निकल) अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकतें हैं। रोजगार मेले में विभागीय पोर्टल rojagaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन की भी व्यवस्था की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।