News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
बीआरसी में तैनात अनुदेशकों अब भी नहीं किया गया कार्य मुक्त
कौशाम्बी: दोआबा में अपर मुख्य सचिव शिक्षा का फरमान भी बेअसर दिख रहा है। सचिव के आदेश को महीना भर बीतने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों पर लगाए गए शिक्षकों, अनुदेशकों को अब तक नहीं हटाया गया है। इससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है।
अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा व स्कूल महानिदेशक को पत्र जारी करते हुए आदेश दिए था, कि शासन की अनुमति के बिना यदि कोई भी अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी को कही भी सम्बद्ध किया गया है,तो उनका सम्बद्ध आदेश निरस्त करते हुए उसे उसके मूल स्थान पर भेजा जाए। साथ ही भविष्य में शासन की अनुमति के बिना कोई भी कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक को संबद्ध नहीं किया जाए। महानिदेशक स्कूल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 10 दिन के अंदर कार्रवाई पूरी करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए था। आरोप है कि अब बीआरसी कार्यालयों में सम्बद्ध कई शिक्षकों, अनुदेशकों को नहीं हटाया गया है। इससे शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहा है। सिराथू, मंझनपुर, नेवादा सहित कई बीआरसी में अनुदेशकों को सम्बद्ध किया गया है। महानिदेशक के पत्र के बाद भी अनुदेशकों बीआरसी से नहीं हटाया गया है।
बोले अफसर
कार्यालयों में सम्बद्ध सभी शिक्षकों कार्यमुक्त किया जा रहा है। जो भी कार्यालय में तैनात उनको शासनादेश के तहत सम्बद्ध किया गया था।
कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा बीएसए