News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: अयोध्या से चित्रकूट जोड़ने वाले राम वन गमन मार्ग के निर्माण के चलते इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं राम वन गमन मार्ग के निर्माण में लगे ठेकेदार वा विभागीय अधिकारी की घोर लापरवाही उजागर हो रही है सड़क निर्माण के दौरान सर्विस लेन नहीं बनाई गई है जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके डायवर्जन का पॉइंट नहीं बनाया गया है सड़क को बंद करने का और डायवर्जन करने का कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया गया है टर्निंग पॉइंट का निशान नहीं बनाया गया है रामवन गमन मार्ग के निर्माण में लगे ठेकेदार मनमानी करके राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर रहे हैं जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक सड़कों की स्थिति को नहीं समझ पाते और टर्निंग पॉइंट का निशान न मिलने से वह दुर्घटना का शिकार होते हैं सोमवार के दिन में जो सड़क खुली हुई थी रात में अचानक सड़क को बंद कर दिया गया है ठेकेदारों की यह तानाशाही कब तक चलती रहेगी किसी भी सड़क को बंद करने के पहले पूर्व सूचना सार्वजनिक किया जाना जरूरी होता है लेकिन ठेकेदार तो अपने को तुर्रम खान समझते हैं और विभागीय अधिकारी भी ठेकेदारी पर कार्यवाही नहीं करते हैं नेताओं के संरक्षण में ठेकेदार तानाशाही पर उतारू है सवाल उठता है कि सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों को बिना सर्विस रोड बनाएं सड़क निर्माण की अनुमति किसने दी है यह बड़ी जांच का विषय है सड़क निर्माण के नियमावली की बात करें तो बिना सर्विस रोड बनाई सड़क का निर्माण नहीं किया जा सकता किसी भी सड़क के निर्माण के समय आवागमन को बाधित नहीं किया जा सकता है या बड़ा अपराध है लेकिन उसके बाद बिना सर्विस रोड बनाएं सड़क का निर्माण ठेकेदारों ने शुरू कर दिया है जो मौत का कारण बन रहा है जब तक इन ठेकेदारों पर अधिकारियों द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह सर्विस रोड नहीं बनाएंगे और दुर्घटनाओं पर रोक लगना असंभव होगा|