Breaking News in Primes

विभाग एवं संविदाकार की मनमानी बरकरार, तीन वर्षों से बाईपास के धूल ,कीचड़ का डांस झेल रहे नगरवासी।

0 99

 

अब विधानसभा में गूंज सकता है निर्माण कार्य का मुद्दा विधायक धौहनी के तेवर दिख रहे गरम।

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

, लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए धौंहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम मझौली बाइपास के निर्माण में देरी एवं कमियों को लेकर लगातार प्रयास रत देखे जा रहे हैं लेकिन विभाग एवं संविदाकार उनके सहनशीलता और उदारता का नाजायज फायदा उठाते हुए मनमानी एवं तानाशाही का रवैया अपना रखे है। 3 वर्ष बीतने को है लेकिन अभी तक भले ही चाहे भारी भरकम राशि आहरित कर ली गई हो लेकिन अभी तक तीन पुल निर्माण वह भी गुणवत्ता विहीन यहां तक की पुरानी बनी पल में सीमेंट की चादर ओढ़ा राशि आहरित करने की खबर है। तथा रोड की ही मिट्टी को इधर-उधर पलटी राशि डकारी जाती रही हो लेकिन समुचित ढंग से कोई कार्य नहीं किया गया। अब जबकि कई बार विभाग एवं संविदाकार के साथ राजस्व विभाग को समझाइए एवं प्रेरित किए जाने के बावजूद बाईपास का काम चालू नहीं किया गया है नाराज विधायक ने मझौली मंडल अध्यक्ष के प्रतिनिधियों के साथ मंत्री से मुलाकात कर वास्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराए जाने की मांग किए थे लेकिन दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद किसी तरह से कार्य चालू नहीं किया गया । ऐसे में खबर लग रही है कि विधायक द्वारा हिदायत दी गई है कि यदि दो-तीन दिन में कार्य चालू नहीं किया जाता तो इसका मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा।
यह खबर तब चर्चा में आया है जब नगर पंचायत मझौली के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष लवकेश सिंह व मंडल अध्यक्ष मझौली कई लोगों के साथ विधायक से मिल ध्यान आकृष्ट कराया है।

 

बताते चलें कि मझौली बाजार की जाम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक द्वारा तत्परता से प्रयास कर बायपास रोड की स्वीकृति प्रदान करते हुए लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड के लिए 6.50 करोड़ रुपए स्वीकृत कर वर्ष 2022-23 में भूमि पूजन निर्माण कार्य चालू कराया गया था।लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा पूर्व मे निर्मित प्रधानमंत्री सड़क को उखाड़ कर बायपास स्वीकृत रोड में कीचड़ और धूल उत्पन्न कर लोगों को परेशानी और समस्या परोस रहे हैं।

नगर परिषद मझौली के बायपास मार्ग के निर्माण में बनी शिथिलता को लेकर कई समाचार पत्रों के साथ प्राइम संदेश समाचार पत्र, प्राइम टीवी न्यूज़ चैनल, तथा वेब पोर्टल निरंतर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से रूबरू हो खबर प्रकाशन करता रहा क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा खबरों को संज्ञान में लेते हुए लगातार विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों तथा संविदाकार को समझाइश व डांट फटकार लगाते हुए काम करने के लिए निर्देशित किया जाता रहा लेकिन विधायक के उदारता सहनशीलता का नाजायज फायदा उठाते हुए विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं संविदाकार मनमानी पूर्ण रवैया से बाज नहीं आए। अब जबकि विधायक ने सख्त हिदायत देना चालू कर दिया है। वही नवनियुक्त नगर अध्यक्ष भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अपनी कयामत तेज कर दी है। ऐसे में संबंधित विभाग एवं संविदाकार क्या कुछ रवैया अपनाते हैं कार्य चालू कर रोड बनवाने का प्रयास करते हैं या की राजनीतिक लोगों से शॉट गांठ कर मनमानी पर उतारू रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!