दिल्ली ब्लास्ट के बाद कौशाम्बी में चौकन्ना हुआ पुलिस प्रशासन — एसपी के नेतृत्व में चला रातभर का सघन चेकिंग अभियान
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: दिल्ली में हुए धमाके के बाद शासन की ओर से जारी हाई अलर्ट के मद्देनज़र कौशाम्बी पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड में आ गई है। जिले भर में सोमवार की रात से ही सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की अगुवाई खुद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कर रहे हैं। उन्होंने अपने साथ अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व भारी पुलिस बल के साथ मंझनपुर मुख्यालय समेत जनपद के तमाम संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया।
एसपी राजेश कुमार ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था को हर हाल में मजबूत बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी थानों को सतर्क करते हुए कहा कि हर वाहन, व्यक्ति और सामान की बारीकी से जांच की जाए, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की नज़रों से बच न पाए।
अभियान के दौरान मंझनपुर चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की कड़ी चेकिंग की गई। पुलिस टीमों ने देर रात तक हर गुजरने वाले वाहन की जांच की, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और कई जगहों पर पहचान पत्रों की भी पड़ताल की गई।
पुलिस अधीक्षक स्वयं चेकिंग स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, सजगता और अनुशासन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

सदर क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह ने बताया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद शासन स्तर से पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसी के तहत कौशाम्बी जिले के सभी प्रमुख स्थानों, बाजारों, बस अड्डों, होटल और ढाबों पर चेकिंग अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि “रातभर यह अभियान चलता रहेगा ताकि जिले में किसी भी प्रकार की असामाजिक या आतंकी गतिविधि की संभावना को पहले ही समाप्त किया जा सके।