लोकेशन – धामनोद
संवाददाता मोनू पटेल
“धार पुलिस सदैव आपके साथ” धामनोद थाना की सराहनीय पहल
धामनोद थाना द्वारा नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम का नाम “धार पुलिस सदैव आपके साथ” रखा गया है। इस अभियान के अंतर्गत एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप “थाना धामनोद” बनाया गया है, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार साथियों को जोड़ा गया है।
इस ग्रुप का उद्देश्य धामनोद नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि, दुर्घटना या आपराधिक घटना की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचाना है, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके और जनता को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि— “इस ग्रुप के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा, जिससे छोटी से छोटी सूचना पर भी तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।”
धामनोद नगर के लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह आधुनिक तकनीक का सकारात्मक उपयोग है, जो समाज में सुरक्षा और विश्वास दोनों को मजबूत करेगा।
नगर के वरिष्ठ नागरिकों एवं पत्रकारों ने भी थाना धामनोद की इस सोच और प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे “सुरक्षा का डिजिटल प्रहरी” बताया।
इस अभियान से न केवल नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग की नई मिसाल भी स्थापित होगी।