रजूर हॉस्टल छात्रा मृत्यु मामले की जांच के आदेश, तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगा दल
खंडवा खालवा विकासखंड के ग्राम रजूर स्थित माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 9वीं की छात्रा की मृत्यु के मामले में जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए विस्तृत जांच के आदेश जारी किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा पूजा पिता सुंदरसिंह किराडे, निवासी ग्राम राजपुरा, गत दिनों हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल छात्रा को उपचार के लिए इंदौर स्थित इंडेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।
इस घटना पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल में —
सुश्री निकिता मंडलोई, संयुक्त कलेक्टर (अध्यक्ष)
श्रीमती कविता गवली, मृदा परीक्षण अधिकारी
श्रीमती सुनीता मुवेल, निरीक्षक, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग — शामिल हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने दल को निर्देश दिए हैं कि घटना की सभी परिस्थितियों की विस्तृत जांच कर तीन दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।