प्रतापगढ़: नशा तस्कर राजेश मिश्रा पर पुलिस का बड़ा एक्शन, घर से 2 करोड़ 1 लाख सहित 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक भी बरामद
News By- नितिन केसरवानी
यूपी/ प्रतापगढ़: जिला प्रतापगढ़ में नशा तस्कर राजेश मिश्रा पर पुलिस प्रशासन का बड़ा एक्शन, नशा तस्कर की पत्नी रीना मिश्रा सहित 5 व्यक्ति गिरफ्तार।
तस्कर के घर से दो करोड़ 1 लाख रुपए की नकदी बरामद 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक भी बरामद 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत का स्मैक बरामद, तस्कर की पत्नी रीना,बेटी कोमल,बेटा विनायक,सहित 5 गिरफ्तार।
गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है राजेश मिश्रा, जेल में बंद माफिया चला रहा था तस्करी का गैंग।
कल सुबह प्रतापगढ़ पुलिस ने नशा तस्कर के घर की थी छापेमारी, 24 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद SP ने PC कर किया मामले का खुलासा, मानिकपुर थाना के मुंदीपुर गांव में स्थित तस्कर के घर पर पड़ा था छापा घर से करोड़ों का कैश हुआ था बरामद।
नशा तस्कर राजेश मिश्रा के घर से 2 करोड़ रुपए कैश मिला। ज्यादातर नोट 20, 50, 100 रुपए के थे। पॉलिथिन, झोले और बोरियों में नोट भरे थे। नोट गिनने को 4 मशीनें मंगानी पड़ीं, गांजा-स्मैक भी मिला।
राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा, भतीजे यश और अजीत मिश्रा गिरफ्तार हैं। राजेश मिश्रा जेल में बंद है। इसलिए उसका सारा धंधा मिश्रा फैमिली चला रही थी।