हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*युवती की शादी में लगाया गया हल्दी मेंहदी और पैर का लाल रंग भी अभी नहीं छूटा था कि युवती की मौत हो गई*
कौशाम्बी: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मारधरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बीती रात एक नव विवाहिता ने ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर लिया है युवती की शादी में लगाया गया हल्दी मेंहदी और पैर का लाल रंग भी अभी नहीं छूटा है कि युवती की मौत हो गई घटना की जानकारी लोगों को हुई तो मामले की सूचना पुलिस को दी है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरी रात युवती के परिवार वालों को युवती की मौत की जानकारी नहीं मिल सकी है युवती की परिवार के लोगों को मौत की जानकारी सुबह मिली है उसके बाद युवती के परिवार के लोग पहुंचे हैं शादी के छठवें दिन युवती ने आत्महत्या क्यों की है यह चर्चा का विषय बना हुआ है 2 नवंबर 2025 को युवती की शादी हुई थी और चार दिन बाद वह 6 नवंबर को वापस अपने मायके पहुंची थी और मायके आने के बाद 8 नवंबर की रात में उसने आत्महत्या कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रिंकी देवी उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री सुभाष चंद्र निवासी पट्टी परवेज़ बाद बड़े गांव थाना संदीपन घाट की शादी 2 नवंबर 2025 को मलाक भारत सीरियावा में हुई थी और चार दिन बाद 6 नवंबर को उसके मायके के लोग उसे मायके बुला लाए थे उसके बाद शनिवार की रात 10 बजे घर से नाराज होकर वह निकल गई और मरधरा रेलवे लाइन के पास पहुंचकर तेज गति ट्रेन के सामने उसने छ्लांग लगा दिया जिससे नव विवाहिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है मौत की जानकारी पुलिस को रात में लग गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने नव विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की सूचना युवती के परिवार वालों को सुबह मिली है युवती ने क्यों आत्महत्या किया है इस बारे में कोई भी जुबान खोलने को तैयार नहीं है हालांकि ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।