Breaking News in Primes

यातायात माह के तहत चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, पुलिस ने चालकों को किया जागरूक, 338 वाहनों के ई-चालान, 6 वाहन सीज

0 13

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: शासन के निर्देशानुसार संचालित यातायात माह (नवंबर 2025) के अंतर्गत रविवार को जनपद भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में संबंधित क्षेत्राधिकारियों तथा यातायात पुलिस ने किया।

अभियान के दौरान जिले के सभी थानों एवं प्रमुख मार्गों पर वाहनों की गहन चेकिंग की गई। पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालकों व वाहन चालकों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान बिना हेलमेट वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और वाहन दस्तावेज पूर्ण रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि “सुरक्षा महंगी नहीं, यह अमूल्य है।”

पुलिस के अनुसार, जनपद में 47 स्थानों पर कुल 2445 वाहनों की जांच की गई। इसमें 338 वाहनों के ई-चालान किए गए, जबकि 6 वाहनों को सीज किया गया। इनमें थाना सराय अकील से 1, थाना कड़ाधाम से 1, थाना पश्चिम शरीरा से 1, थाना मोहब्बतपुर पइंस तथा यातायात प्रभारी द्वारा 1 वाहन शामिल हैं।

कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एडिशनल राजेश कुमार सिंह ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। सावधानी ही सुरक्षा है! सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!