बामंदी में बस और स्विफ्ट कार की आमने-सामने भिड़ंत 12 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर राजू पटेल, कसरावद (खरगोन)।
बामंदी में बस और स्विफ्ट कार की आमने-सामने भिड़ंत
12 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर
राजू पटेल, कसरावद (खरगोन)।
रविवार दोपहर
खरगोन-नावड़ाटोड़ी मार्ग पर बामंदी गाँव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक यात्री बस और तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार की आमने-सामने भिड़ंत में 12 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस में बैठे यात्रियों को भी झटके और चोटें आईं।हादसा दोपहर करीब 12 बजे सुतार मोहल्ले के सामने हुआ। खरगोन से नावड़ाटोड़ी जा रही यात्री बस (MP10 P 0314) जैसे ही बामंदी पहुँची, सामने से आ रही स्विफ्ट कार (MP09 ZT 7690) से ज़ोरदार टक्कर हो गई। भीषण आवाज़ सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुँचे और घायलों को बाहर निकाला। टक्कर के बाद कार का इंजन फट गया और ऑइल सड़क पर फैल गया।
एयरबैग से बची जानें
कार में लगे एयरबैग समय पर खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
12 लोग घायल — एक की हालत नाज़ुक
हादसे में कार सवार चारों लोग घायल हुए, जिनमें तुलसीराम पिता हीरदाराम (61, निवासी बोरलाय) के सिर में गंभीर चोट आई है। इनके साथ यशवंत सीताराम (48, पागाखेड़ी), प्रियांशु पिता भगवान (17, बोरलाय), और अंबाराम पिता हीरदाराम (65, बोरलाय) भी घायल हुए।वहीं, बस में सवार 8 यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिसमें प्रेमबाई पति रमेश (65, बामंदी), साहिल पिता रमजान (60, बामंदी), ममता पिता समीर (45, पागाखेड़ी), जमीबाई पति बुरा खान (70, बरदाला), सपना पति कुलदीप (24, करही), प्रेमबाई पति घनश्याम (60, करही), सुमन पति राजाराम (65, बामंदी) और रजिया पति लालु शाह (60, कसरावद)।
सभी घायलों को 112 वाहन की मदद से कसरावद अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।ग्रामीणों के अनुसार, सड़क पर तेज़ रफ्तार और मोड़ पर दृश्यता की कमी के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।