निमरानी में लाखों की चोरी, नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पार
तीन बार पहले भी हो चुकी है वारदात
रीराजू पटेल,कसरावद (खरगोन)
बलकवाड़ा थाना अंतर्गत खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की रात फिर एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।कसरावद तहसील के ग्राम निमरानी में अज्ञात चोरों ने व्यापारी योगेश अग्रवाल के मकान को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपए नगद, सोने-चांदी के आभूषण सहित कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता सुबह परिवार को जागने पर चला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही खलटाका चौकी प्रभारी अजय दुबे और बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को बुलाया गया, जिन्होंने मकान और दुकान से फिंगरप्रिंट सैंपल लिए।पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि इस घर में पहले भी तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।