खरगोन पुलिस ने की अवैध गांजे खेती करने के विरूद्ध एक और बड़ी कार्यवाही* • *चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर पर अवैध गांजे की खेती करने पर किए NDPS की धारा में 02 प्रकरण पंजीबद्ध* • *पुलिस ने दोनों प्रकरणों में कुल 190 गांजे के पौधे वजनी लगभग 397 किलो को पुलिस ने किए जप्त* • *कुल जप्तशुदा गांजे के पौधों की कीमत लगभग 20,00,000/- (20 लाख रुपये)*
*झिरन्या। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*खरगोन पुलिस ने की अवैध गांजे खेती करने के विरूद्ध एक और बड़ी कार्यवाही*
• *चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर पर अवैध गांजे की खेती करने पर किए NDPS की धारा में 02 प्रकरण पंजीबद्ध*
• *पुलिस ने दोनों प्रकरणों में कुल 190 गांजे के पौधे वजनी लगभग 397 किलो को पुलिस ने किए जप्त*
• *कुल जप्तशुदा गांजे के पौधों की कीमत लगभग 20,00,000/- (20 लाख रुपये)*
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) बिट्टू सहगल ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर पर पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 06.11.2025 को चौकी हेलापड़ावा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम पलोना के रहने वाले राजु पिता इडा सिसोदिया एवं ग्राम खडक्यानदी के रहने वाले कैलाश पिता गोरेलाल किराडे ने अपने-अपने खेत की मिर्ची एवं तुअर की फसल के बीच में अवैध रुप से गांजे के पौधे भी लगाये हुए है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर से पुलिस टीम का गठन किया गया व पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम पलोना में राजु पिता इडा के खेत एवं ग्राम खडक्यानदी में कैलाश पिता गोरेलाल किराडे के खेत में पृथक-पृथक दबिश दी गई जिसमे पुलिस टीम को दोनों के खेतों में मिर्ची एवं तुअर की फसल के बीच सर्चिंग के दौरान खेत में हरे गांजे के पौधे लगे दिखाई दिये ।
*पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पलोना में राजु पिता इडा के खेत से कुल 70 गांजे के पौधे वजनी लगभग 76.100 किलो ग्राम कीमत लगभग 3,80,000/- (03 लाख 80 हजार रुपये) को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व राजु पिता इडा के खेत के पास बने घर पर देखने पर उसपर ताला लगा मिला । आरोपी राजु पिता इडा के विरुद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 374/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।*
*पुलिस टीम के द्वारा ग्राम खडक्यानदी में कैलाश पिता गोरेलाल किराडे के खेत से कुल 120 गांजे के पौधे वजनी लगभग 321.790 किलो ग्राम कीमत लगभग 16,08,905/- (16 लाख 08 हजार 905 रुपये) को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व कैलाश पिता गोरेलाल किराडे के खेत के पास बने घर पर देखने पर उसपर ताला लगा मिला । आरोपी कैलाश पिता गोरेलाल किराडे के विरुद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 375/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।*
*इस प्रकार पुलिस टीम ने दोनों प्रकरणों में कुल 190 गांजे के पौधे वजनी लगभग 397.890 किलो ग्राम कीमती लगभग 19,88,905/- रुपयों को जप्त किया गया है ।*
*पुलिस टीम*
उक्त की गई कार्यवाही में एसडीओपी भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक गेहलोद सेमलिया, चौकी प्रभारी हेलापडावा उप निरीक्षक रमेशचन्द्र गेहलोत, सउनि चन्द्रकांत महाजन, आरक्षक 950 रितेश पटेल, आरक्षक 645 धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक 304 राहुल आटपाडकर, आरक्षक 649 शशांक चौहान का विशेष योगदान रहा ।
*झिरन्या। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*