अवैध नशे व कारोबार के विरुद्ध सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
2,20,010 रूपए मूल्य के मशरूका जप्ती के साथ 7आरोपियो के पहुंचा जेल।
अवैध नशे व कारोबार के विरुद्ध सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
2,20,010 रूपए मूल्य के मशरूका जप्ती के साथ 7आरोपियो के पहुंचा जेल।
प्रहार 2.0 विशेष अभियान के तहत की जा रही लगातार कार्यवाही
अरविंद सिंह परिहार सीधी
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित विशेष अभियान “प्रहार 2.0” के तहत सीधी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर निरंतर, सघन एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, रीवा गौरव राजपूत के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष कोरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव तथा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगणों के नेतृत्व में विगत 48 घंटों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा, प्रतिबंधित कफ सिरप, अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त साधन जप्त करते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 2,20,010 रूपए मूल्य के मशरूका जप्त किया गया है।
*जाने कहां किस थाने चौकी में की गई कार्यवाही*
थाना कोतवाली, सीधी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में 4 अलग-अलग आरोपियों से 35,700 रू कीमती मशरूका 2.120 किग्रा. गांजा एवं 58 नग नशीली कफ सिरप जप्त कर ड्रग कन्ट्रोल एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है।,थाना अमिलिया, निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में आरोपी से 727 ग्राम गांजा कीमती 7,270 रू जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है। थाना मड़वास, उपनिरीक्षक भूपेश बैस के नेतृत्व में 2 आरोपियों से 15 नग नशीली कफ सिरप कीमती 4,500 रू. एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमती 40,000 रूपये कुल कीमती 44,500 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है। साथ ही 4 आरोपियों से 36 लीटर अवैध शराब कीमती 12,540 रू जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
चौकी प्रभारी पिपरांव उनि शेषमणि मिश्रा के नतृत्व में आरोपी सुरेन्द्र मिश्रा से 2.000 किलोग्राम गाजा कीमती ₹30,000 जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही गई।
थाना प्रभारी कमर्जी परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार कड़वे के नतृत्व में आरोपी वंशबहादुर पटेल से 2.800 किलोग्राम गाजा कीमती ₹40,000 जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही गई। थाना प्रभारी बहरी निरी. राजेश पाण्डेय के नतृत्व में आरोपी प्राणनाथ साकेत से 5.100 (हरा पौधा) किलोग्राम गाजा कीमती 50,000 रुपए जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही गई।