Breaking News in Primes

*राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया*

0 13

*लोकेशन भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान*
प्राईम संदेश
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
राजकीय बिड़ला महाविद्यालय भवानीमंडी में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 7 नवम्बर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया प्राचार्य प्रो. मनीष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 07 नवंबर 2025 से 07 नवंबर 2026 तक एक साल तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सव की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है जो इस कालजयी रचना के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाता है।कार्यक्रम सहप्रभारी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार शुक्रवार सुबह राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया जिसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण का श्रवण किया गया। कार्यक्रम प्रभारी आयुष गुप्ता ने संबोधन में कहा कि राष्ट्रगीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता को बनाए रखा। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
*फोटो :~कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राएं संबोधन सुनते*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!