कुल 34 प्रकरण कायम, जप्तशुदा मदिरा व महुआ लहान का मूल्य लगभग ₹2.21 लाख
खंडवा।
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। मंगलवार एवं बुधवार को की गई इस कार्यवाही में कुल 34 प्रकरण कायम किए गए हैं।
आबकारी विभाग की टीम ने वृत हरसूद क्षेत्र के ग्राम मदनी, खेड़ी, हरवंशपुरा सहित खंडवा-छनेरा रोड स्थित चौहान ढाबा, पवार ढाबा, जायसवाल ढाबा और हवेली ढाबा में दबिश दी। वहीं वृत खंडवा ‘अ’ एवं ‘ब’ क्षेत्र में लोहारी नाका, संजय नगर, कंजर मोहल्ला, बड़गांव भीला रोड, टिगरिया, सिलोदा, बड़गांवमाल, नागचून, शिवपुरी, भेरूघाटी तथा वृत खंडवा ‘स’ क्षेत्र में सक्तापुर, केलवाखुर्द, रिछफल, घानाबेहड़ी, पुनासा-सनावद रोड ग्राम मोहना स्थित राजा का ढाबा, अपना ढाबा एवं मूंदी-बीड रोड स्थित गुप्ताजी का ढाबा पर भी कार्रवाई की गई।
इस दौरान टीम ने 101 पाव देशी मदिरा प्लेन, 9 बोतल बीयर, 25 कैन बीयर, 20 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की, 79 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1950 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया। जप्तशुदा मदिरा एवं महुआ लहान का कुल बाजार मूल्य लगभग ₹2,21,050 आंका गया है। मौके पर महुआ लहान को विधिवत नष्ट किया गया।
यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री चंदन सिंह मीणा के नेतृत्व में की गई, जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक श्री अंकित सोलंकी, सुश्री हेमलता डावर, श्री विकास दत्त शर्मा, सुश्री किरण पवार, मुख्य आरक्षक तेरसिंह सोलंकी, शिवप्रसाद काजले एवं अन्य आरक्षक शामिल थे।