Breaking News in Primes

मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत ग्राम माधोपुर, तहसील फूलपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

0 5

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत ग्राम माधोपुर, तहसील फूलपुर प्रयागराज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सुरेंद्र चंद्र फूलपुर विशिष्ट अतिथि रौनक गुप्ता सिविल डिफेंस प्रयागराज राधा रमन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर रविंद्र मिश्रा व स्वयं सर्वदा फाउंडेशन के सचिव मनीष शुक्ला,श्री गौरव सिंह लीगल डिफेंस काउंसिल व कामता प्रसाद लॉ कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

सचिव श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा महिलाओं से संबंधित विषय एवं कानून पर उपस्थित जनमानस को विधिक जानकारी के साथ साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं से अवगत कराते हुए प्राधिकरण से संबंधित समस्त कार्य और मध्यस्थता की उपयोगिता के बारे में बताया गया। श्री गौरव सिंह, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों व समान पारिश्रमिक भुगतान व जिला विधिक सेवा कार्यक्रम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित कार्य एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, एसिड अटैक महिला अधिकार, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन व परिवार से संबंधित मुकदमों के बारे में उपस्थित जनमानस को बताया गया। श्री रविन्द्र मिश्रा द्वारा गांव के विकास के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे तथा आम जनमानस की समस्याओं को सुन कर उनका निस्तारण किया। परा विधिक स्वयं सेवक श्री कमल, श्री आशीष व श्री मो0 शकील द्वारा आम जनमानस से उनकी समस्याओं को सुन कर उसका निस्तारण किया। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!