News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: नगर पालिका की अध्यक्ष कविता पासी ने बृहस्पतिवार को वार्ड नंबर 13 स्वामी विवेकानंद नगर के सैंता में हो रहे विकास कार्य जिसमें रमेश के घर से छींटानी के घर तक 70 मीटर इंटरलॉकिंग व एल नाली निर्माण 3.65 लाख रुपए, अरविंद के घर से दिलीप के घर तक 150 मीटर सीसी रोड व नाली 17 लाख रुपए व उगाहिया का पूरा में रमेश के घर से भुल्लन के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क 45 मीटर 2.76 लाख रुपए एवं कल्लू के घर से गुलाब के घर तक आरसीसी रोड व नाली निर्माण कार्य 22 लाख रुपए, 7.5एचपी का समर सेबुल पम्प हाउस 25 लाख की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु पम्प हाउस एवं प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों का भौतिक सत्यापन किया कर निमार्ण कार्य में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित ठेकेदार को मौके पर बुलाकर अविलंब और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने कुछ स्थानों पर विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि भ्रमण-निरीक्षण में नए कार्यों के प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहे हैं,उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के साथ निर्माण संपन्न कराने के निर्देश दिए। स्थानीय निवासियों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि नगर के विकास में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका द्वारा वार्डो में सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट और नाली निर्माण के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिन पर जल्द ही कार्य शुरू होगा । इस दौरान एडवोकेट आशीष पासी,जेई मनोज कुमार सिंह, सभासद सुरेन्द्र कुमार सिंह सहित वॉर्ड के लोग व नगर कर्मी मौजूद रहे।