News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एक स्कूली छात्रा ट्रेन आने के दौरान अचानक से रेलवे लाइन पर लेट गई,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्रा का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और उसकी मौत हो गई,घटना की सूचना पर आरपीएफ और कोखराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में मिले स्कूल बैग से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी।परिजनों को घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया,परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका वॉर्ड बीस केशव नगर के भटपुरवा की है,जहा सुबह से एक स्कूली छात्रा साइकिल से घूम रही थी,कुछ लोगों ने उसको देखा तो पूछताछ की,लेकिन वह किसी से नहीं बोली,थोड़ी देर बाद चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी तो स्कूली छात्रा साइकिल छोड़कर आई और रेलवे लाइन पर लेट गई,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्र की मौत हो गई।