Breaking News in Primes

स्कूल का ड्रेस पहनकर आई छात्रा रेलवे लाइन पर लेटी,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्रा की मौत

0 87

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एक स्कूली छात्रा ट्रेन आने के दौरान अचानक से रेलवे लाइन पर लेट गई,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्रा का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और उसकी मौत हो गई,घटना की सूचना पर आरपीएफ और कोखराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में मिले स्कूल बैग से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी।परिजनों को घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया,परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका वॉर्ड बीस केशव नगर के भटपुरवा की है,जहा सुबह से एक स्कूली छात्रा साइकिल से घूम रही थी,कुछ लोगों ने उसको देखा तो पूछताछ की,लेकिन वह किसी से नहीं बोली,थोड़ी देर बाद चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी तो स्कूली छात्रा साइकिल छोड़कर आई और रेलवे लाइन पर लेट गई,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्र की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र की निशा देवी उम्र 15 वर्ष पुत्री अदालती निवासी मोहम्मद पुर थाना कोखराज जनहितकारी स्कूल चाकवन की छात्रा है गुरुवार की सुबह स्कूली छात्रा निशा नगर पालिका परिषद भरवारी के भटपुरवा के पास साइकिल से घूम रही थी,कुछ लोगों ने उसको देखा तो पूछताछ की,लेकिन वह किसी से नहीं बोली,थोड़ी देर बाद चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी तो स्कूली छात्रा साइकिल छोड़कर आई और रेलवे लाइन पर लेट गई,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई घटना की सूचना पर रेलवे और कोखराज की भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूली छात्रा के बैग से और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की।मृतका की शिनाख्त पर परिजनों को घटना की सूचना दी,सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल कर पहुंच गए।पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!