Breaking News in Primes

सतिगुरु नानकु प्रगटिआ मिटी धुंध जगि चानणु होआ || श्री गुरु नानक देव जी का 556वां पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया

0 24

सतिगुरु नानकु प्रगटिआ मिटी धुंध जगि चानणु होआ ||
श्री गुरु नानक देव जी का 556वां पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया
प्राईम संदेश
लोकेशन भवानीमंडी जिला झालावाड़ राजस्थान
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 556वाँ प्रकाश पर्व भवानी मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर समस्त नगरवासी, विशेषकर सिंधी समाज और गुरुनानक नामलेवा संगत ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और गुरु चरणों में हाजिरी लगाई। श्री गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा, 1469 ई. को तलवंडी (वर्तमान ननकाना साहिब, पाकिस्तान) में माता तृप्ता देवी एवं पिता मेहता कालू जी के घर हुआ था। बचपन से ही आध्यात्मिक चिंतन में लीन रहने वाले गुरु जी ने सुल्तानपुर लोधी में नदी में तीन दिन समाधि लगाने के पश्चात दिव्य ज्योति प्राप्त की और “न कोई हिंदू, न कोई मुसलमान” की घोषणा कर चार प्रमुख उदासियाँ ( पूर्व, दक्षिण, उत्तर, पश्चिम) के माध्यम से सच्चाई, समानता, एकेश्वरवाद व मानवता का संदेश विश्वभर में फैलाया जिनकी अनेको गुरुवाणी, मूलमंत्र तथा विशेषकर जपजी साहिब, समस्त मानवता के लिए मार्गदर्शक बनी हुई है।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के निमित्त श्री गुरुघर गुरुद्वारा साहिब में
प्रातः 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की सम्पूर्ण समाप्ति हुई इसके उपरांत 11 बजे से विशेष कीर्तन दीवान सजा जिसमें 11.30 बजे तक संगत द्वारा कीर्तन, उपरान्त ज्ञानी सतनाम सिंह जी (हुजूरी रागी, भवानीमंडी द्वारा ) कथा विचार, कीर्तन हुआ इस विशेष असवर पर पालकी साहिब की फूलों और रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से आकर्षक सजावट की गई।
दोपहर 1 बजे से सिंधी धर्मशाला में अटूट लंगर का आयोजन हुआ जिसमें सर्व समाजजनों द्वारा लंगर छका गया। सायं काल में बच्चों का कवि दरबार आयोजित हुआ जिसमें बालकों ने उत्साह से भाग लिया तथा रात्रि दीवान साहब की सेवा हुई तथा दीपमाला की गई। श्री गुरु नानक देव जी द्वारा उच्चारित ब्रह्मांड की आरती का गायन हुआ फूलों की वर्षा की गई साथ ही श्री गुरुद्वारा साहब परिसर के बाहर जमकर आकर्षक आतिशबाजी की गई। समूह सिक्ख समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर गुरुघर में बढ़-चढ़कर सेवा की।
सिख समाज के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह ने सभी संगत, नगरवासियों और सिंधी समाज को जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएँ दी गई।
*फोटो :~ अखंड पाठ साहब समापन एवं आयोजन में संगत*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!