News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी जिले मे सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल पर दर्ज मोबाइल चोरी, स्नेचिंग और गुमशुदगी की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए कौशाम्बी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के जरिए विभिन्न कंपनियों के कुल 81 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
मंझनपुर पुलिस कार्यालय में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बरामद मोबाइलों का खुलासा करते हुए पीड़ितों को उनके फोन वापस सौंपे। इस कार्य में तकनीकी साक्ष्यों के गहन विश्लेषण के लिए सीसीटीएनएस टीम व कंप्यूटर ऑपरेटरों की भूमिका सराहनीय रही। सर्वाधिक मोबाइल बरामद करने वाले थाना कड़ाधाम (16 मोबाइल), थाना सराय अकिल (15 मोबाइल) और थाना सैनी (09 मोबाइल) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
बाइट – राजेश कुमार एसपी कौशाम्बी