Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के लिए बनाये गये डिस्ट्रिक कांटेक्ट सेंटर कंट्रोल रूम का फीता काटकर किया शुभारम्भ

0 11

News By-नितिन केसरवानी

मतदाताओं की सहायता हेतु 07 फरवरी, 2026 तक डिस्ट्रिक कांटेक्ट सेंटर रहेगा संचालित

प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को संगम सभागार के ऊपरी तल पर बनाये गये विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 डिस्ट्रिक कांटेक्ट सेंटर कंट्रोल रूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कंट्रोल रूम का ट्रोल फ्री नम्बर-1950 तथा टेलीफोन नं0-0532-2644024 है। इस नम्बर पर कोई भी चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बंधित जानकारी या अपनी समस्या के समाधान के लिए सम्पर्क कर सकता है। उल्लेखनीय है कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 04.11.2025 से 04.12.2025 तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र 02 प्रतियों में वितरित कराकर उक्त निर्धारित अवधि में एक प्रति पुनः मतदाता से बीएलओ द्वारा प्राप्त की जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के समय मतदाताओं की सहायता हेतु डिस्ट्रिक कांटेक्ट सेंटर का संचालन जनपद स्तर पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन दिनांक 07.02.2026 तक किया गया है। संचालित कंट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नम्बरों-1950 तथा टेलीफोन नं0-0532-2644024 पर कोई भी अपनी समस्या के समाधान हेतु सम्पर्क कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!