Breaking News in Primes

खेलते समय नाले में गिरी तीन साल की मासूम मौत, परिवार में मचा कोहराम

0 19

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के हजरतगंज मोहल्ले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय तीन साल की मासूम बच्ची नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी अचानक पैर फिसलने से वह खुले नाले में जा गिरी।

आपको बता दे हजरतगंज मोहल्ले के वसीम अहमद की पुत्री इनाया घर के बाहर खेल रही थी तभी वह खेलते खेलते नाले के पास जा पहुँची जिससे वह नाले में गिर गई काफी देर तक मासूम घर नही पहुँची तो घर वाले खोजबीन करना शुरू कर दिया तभी अचानक नाले में देखा तो मासूम बच्ची नाले में गिरी हुई थी आनन -फानन में परिजनों ने जिला हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मासूम बच्ची परिवार की इकलौती संतान थी। इस हादसे से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है। घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद खुले नालों को ढंका नहीं गया, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए और सभी खुले नालों को तत्काल ढंका जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!