हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी: ज़िला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी के नेतृत्व में मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमे एस आई आर पर चर्चा हुई और उसके पश्चात एमएलसी चुनाव के फ़ार्म जमा किये गए व ज़िला अधिकारी कौशाम्बी को ज़िला उपाध्यक्ष अल्कमा उस्मानी द्वारा भारी बारिस के कारण किसानो की फसल बर्बाद होने पर मुआवजा दिलाए जाने के लिए ज्ञापन दिया गया किसान कांग्रेस के अध्यक्ष समर कोइलहा ने कहा है कि पूरे कौशाम्बी के किसान परेशान है ना तो किसान को खाद मिल रही है और जो फसल हुई वो बारिस के कारण नष्ट हो गई उन्होंने कहा की प्रशासन जल्द किसानों को मुआवजा नही देती तो किसान कांग्रेस जल्द आंदोलन करेगी कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दीपक पांडेय आशीष मिश्रा पप्पू श्याम मूर्ति त्रिपाठी महासचिव सुरेंद्र शुक्ला श्यामसिंह भदौरिया नगर अध्यक्ष करारी सकील अब्बास अर्श खुर्शीद जिला सचिव हेमंत रावत आसिफ अल्वी फुज्जू मेंडवाड़ा ,प्रवक्ता सारस्वत मिश्रा अमृत लाल राम सूरत रैदास बालेंद्र यादव दानिश मोहम्मद अफकार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।