Breaking News in Primes

विज्ञान केवल प्रयोगशाला की दीवारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन का अंग है- पूर्व विधायक संजय गुप्ता

0 6

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

केपीएस भरवारी में अर्धवार्षिक परीक्षा का पीटीएम एवं साइंस एग्जीबिशन भव्य रूप से संपन्न, बच्चो ने दिखाएं हुनर

भरवारी/कौशाम्बी: मां गायत्री मेमोरियल कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल और कॉलेज भरवारी में हॉफ-ईयरली परीक्षा के उपरांत अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं साइंस एग्जीबिशन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के उत्साह ने इस कार्यक्रम को अत्यंत सफल बना दिया।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा साइंस एग्जीबिशन, जिसमें छात्रों ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और सृजनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर आधारित अनेक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में सबसे विशेष रहा “आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित आर्मी सेफ्टी प्रोजेक्ट”, जो फेस रिकॉग्निशन तकनीक पर कार्य कर रहा था। इस अभिनव मॉडल ने यह दर्शाया कि कैसे भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को और अधिक सशक्त बना सकता है। इस मॉडल को क्लास 10th बी के छात्र विवेक सिंह यादव, अनन्य पांडेय आदि छात्रों ने बनाया।क्लास नौवीं के छात्रों अभिनव और अन्य छात्रों द्वारा घटना को रोकने हेतु रेल दुर्घटना को रोकने हेतु मॉडल बनाया गया जो आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण था। क्लास 5वी..ए के छात्राओं अरना ,वेदांशी , अन्वी आदि द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बेहतरीन मॉडल बनाया गया।
क्लास 8वी के विद्यार्थियों शुभी शाक्या, कृष्णा, प्रेरणा, अराध्या द्वारा सुसाइड प्रीवेंशन का बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने “हमारा गाँव” थीम पर एक सुंदर मॉडल तैयार किया, जिसमें ग्रामीण जीवन, खेती-बाड़ी, पर्यावरण संरक्षण और गाँव की संस्कृति का अद्भुत चित्रण किया गया।

वहीं, छोटे बच्चों द्वारा तैयार “अस्पताल थीम” ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया — जहाँ बच्चों ने वास्तविक उपकरणों से ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मापकर विज्ञान के व्यावहारिक पक्ष को जीवंत किया।अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। उन्होंने अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और विद्यालय की शिक्षण पद्धति, अनुशासन तथा बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की। संस्थान के फाउंडर देव गुप्ता ने कहा आज केपीएस के विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया कि नवाचार और प्रयोगशीलता ही वास्तविक शिक्षा के प्रतीक हैं। ‘आर्मी सेफ्टी प्रोजेक्ट’ जैसे मॉडल हमारे छात्रों की दूरदृष्टि और तकनीकी समझ का प्रमाण हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय में ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
चेयरमैन एवं निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विज्ञान केवल प्रयोगशाला की दीवारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन का अंग है। बच्चों ने जो कल्पनाशक्ति और नवाचार दिखाया है, वह आने वाले भारत की उज्ज्वल तस्वीर है। विद्यालय का हर बच्चा ज्ञान की दिशा में एक नई किरण है।
केपीएस की डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा की हमारे विद्यार्थियों ने मेहनत और लगन से यह प्रदर्शनी सफल बनाई है। विद्यालय सदैव प्रयासरत रहेगा कि हर छात्र में वैज्ञानिक सोच, नैतिकता और आत्मविश्वास विकसित हो। इस प्रकार, केपीएस भरवारी का यह आयोजन बच्चों की वैज्ञानिक दृष्टि, रचनात्मक सोच और विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक नीति का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!