News By- नितिन केसरवानी
*जेल के अंदर कैदी की मौत हत्या या आत्महत्या अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम*
*कौशाम्बी/प्रयागराज: पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में 5 वर्ष पहले हत्या के मामले में नैनी जेल में सजा काट रहे एक कैदी की जेल के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है बताया जाता है कि कैदी ने आत्महत्या कर लिया लेकिन कैदी ने आत्महत्या किन परिस्थितियों में किया है या फिर जेल के अंदर उसकी हत्या हो गई है यह जांच का विषय है जिले का एक अधेड़ प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा था,शनिवार की देर शाम कैदी का पेड़ के फंदे पर लटका हुआ शव मिला है। मृतक की पहचान पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरूआ गाँव निवासी उदयराज उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व. रामेश्वर के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक का पांच वर्ष पूर्व 11 जून 2020 को बरुआ गांव में आम के बाग के आम तोड़ने को लेकर गाँव के ही मानसिंह नामक व्यक्ति से विवाद हुआ था। जिसमें उदयराज ने अपने भाई संग मिलकर मानसिंह की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में उदयराज व उसके अन्य तीन भाइयों को उम्रकैद की सजा हुई थी। शनिवार को जेल के अंदर दरी गोदाम के पास स्थित एक पेड़ से उसका शव लटका मिला। घटना के बाद जेल के अंदर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मामले की जानकारी होने पर जेल प्रशासन के अलावा आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।घटना की सूचना पर कौशाम्बी जिले के बरूआ गाँव में मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रात को ही घर पर रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया था।मृतक की पत्नी राजकली ने बताया कि नवरात्रि पर मिलने गये थे। वह बिल्कुल सही थे। अच्छे से बात चीत कर रहे थे। हमने उन्हें खाना खिलाया उन्होंने मुझे समोसा खाने को कहा पर मैने कहा हम समोसा खा कर आये है। आप खा लीजिए । हमने पुछा आपको पैसा चाहिए उन्होंने कहा 600 रूपया दे दो हमने 600 रुपया दिया और जेल से जाने लगी तो उन्होंने कहा कि अगली बार आना तो मेरे कपड़े दूसरे ले लाना मैने कहा ठीक है। हम वहां से चले आये।शनिवार की रात को मेरे बेटे ने मुझे फोन पर जेल के अंदर उनके मरने की जानकारी दी। यह कैसे हो गया कुछ समझ में नहीं आ रहा है। जेल के अंदर इस मौत ने तमाम सवाल छोड़ दिए हैं।