मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मंत्री डॉ. शाह ने किया ध्वजारोहण
लोकेशन खंडवा/खालवा
संवाददाता किशन नावेर
खंडवा। मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस शनिवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंत्री डॉ. शाह ने विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर महिला समूहों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरुआत जिले के लिए गौरव की बात है, जिससे पर्यटन को नई गति मिलेगी।
कार्यक्रम में सांसद, विधायकगण, महापौर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।