सुवासरा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही 5 लाख 22 हजार 500 का 209 किलो डोडाचूरा किया जब्त*
*सुवासरा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही 5 लाख 22 हजार 500 का 209 किलो डोडाचूरा किया जब्त*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
मुखबिर सूचना पर सुवासरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सुवासरा पुलिस द्वारा सिल्वर रंग की इको कार क्र. RJ35CA3565 से काले रंग के 11 प्लास्टिक के कट्टो से 2 क्विंटल 09 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा
आरोपी इको कार चालक विक्रमसिंह सौंधिया राजपुत निवासी खारखेड़ा थाना गरोठ को रंगे हाथ अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते हूए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक मन्दसौर विनोद कुमार मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरिल एवं एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरी. अनिल रघुवंशी के नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो से थाना सुवासरा पर पदस्थ उनि आर एल कटारा एवं टीम द्वारा मूखबिर सूचना के आधार पर 01 नवंबर को गरोठ उज्जैन फोर लाईन सेमली काकड़ गाँव के पास नाकाबंदी कर सिल्वर रंग की इको कार क्र. RJ35CA3565 से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते हुये आरोपी विक्रमसिंह पिता नारायण सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी ग्राम खारखेड़ा थाना गरोठ जिला मन्दसौर से 11 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे भरा कुल 209 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 5 लाख 22 हजार 500 रूपए के साथ इको कार को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी से मोके पर ही जप्त शुदा डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की गई जिसके द्वारा अपने साथी पवन मीणा निवासी बोरखेड़ी घाटा के साथ मिलकर डोडाचुरा भरवाना बताया जो थाना वापसी पर आरोपियों के विरूद्व अपराध क्र. 339/25 धारा 8/15,29 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*जप्त मशरुका* 11 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 209 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती
5 लाख 22 हजार 500 रुपये एक इको कार क्रमांक RJ35CA3565 कीमत 8 लाख रुपये
*गिरप्तार आरोपी-* विक्रमसिंह पिता नारायण सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी ग्राम खारखेड़ा थाना
गरोठ जिला मन्दसौर
*फरार आरोपी -* पवन पिता बालाराम मीणा निवासी बोरखेड़ी घाटा थाना शामगढ़ जिला मन्दसौर
*सराहनीय कार्य* उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी, उनि रतनलाल कटारा , प्रआर सुरेन्द्र
सिंह एवं सुमित यादव, आऱक्षक अनिल यादव, मोतीलाल, मनीष धाकड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
*फोटो :~ जब्तशुदा डोडाचूरा एवं कार के साथ आरोपी पुलिस दल की गिरफ्त*