News By-नितिन केसरवानी
कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा तथा 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद
प्रयागराज: कोरांव पुलिस टीम द्वारा पथरताल नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति कोरांव की तरफ से देवघाट की तरफ पैदल पैदल जाता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा पथरताल नहर की पुलिया के पास रुकवाकर उक्त व्यक्ति को चेक करने का प्रयास किया गया तो वह ग्राम बरनपुर की तरफ नहर की पटरी पर भागने लगा । पुलिस टीम को संदेह होने पर संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया। स्वयं को घिरता हुआ देख उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर निशाना साधते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव किया गया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा दूसरे फायर का प्रयास किया गया। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। जिसमे संदिग्ध व्यक्ति के दाहिनी पैर की पिंडली में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।
घायल संदिग्ध व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम तमसील पुत्र इन्ताफ अली निवासी ग्राम शहीदाबाद थाना केमरी जनपद रामपुर उ0प्र0 बताया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त तमसील उपरोक्त ने बताया कि मेरे ऊपर थाना कोरांव में दिनांक-09.10.2025 को गोकशी का एक मुकदमा मु0अ0सं0 271/25 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11घ पशु क्रूरता अधिनियम व 325 BNS तथा 4/25 आर्म्स एक्ट लिखा हुआ है। जिसकी पैरवी हेतु मैं 08 दिन से प्रयागराज में आया था।