लोह मूर्ति सरदार पटेल की जयंती पर बालसमुद में देशभक्ति की गूंज
वक्ताओं ने बताया- एकता और राष्ट्रनिर्माण के सूत्रधार
लोह मूर्ति सरदार पटेल की जयंती पर बालसमुद में देशभक्ति की गूंज
वक्ताओं ने बताया- एकता और राष्ट्रनिर्माण के सूत्रधार
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
ग्राम बालसमुद में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष कमलेश पटेल,पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष उमेश मोदी, तहसील महिला संगठन अध्यक्ष विद्या पाटीदार,जैन समाज अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रशेखर जैन, मुख्य संगठन उपाध्यक्ष नवीन पाटीदार, महिला संगठन अध्यक्ष कोमल पाटीदार तथा युवा प्रांतीय प्रतिनिधि हर्षित पाटीदार मंचासीन रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल के अद्वितीय व्यक्तित्व व राष्ट्र की एकता-अखंडता में उनके योगदान का उल्लेख किया,पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष उमेश मोदी ने उपस्थित जनों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम का संचालन सुनील पाटीदार ने किया तथा आभार वीरेंद्र पाटीदार द्वारा व्यक्त किया गया।